Categories: बाजार

रिकवरी के बाद भी 101 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:44 AM IST

वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स पर भी दिखा औऱ सूचकांक 304 अंकों की गिरावट के साथ 8536 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में कारोबार के सुबह के सत्र में गिरावट का रुख लगातार जारी रहा और सेंसेक्स 373 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8467 अंकों पर चला गया।
जिसके बाद भी सेंसेक्स के सूचकांकों में कमजोरी ही रही। कारोबार के आखिर के दो घंटों में हुई खरीददारी के चलते सेंसेक्स में रिकवरी हुई और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 8785 अंकों पर 55 अंकों की गिरावट के साथ पहुंचा। रियालिटी और एफएमजीसी सूचकांकों ने अच्छी खासी रिकवरी की, जबकि ऑटो, ऊर्जा और टेक्नोलॉजी सूचकांक बिकवाली के दबाव में लुढ़क गये।
अंततः सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 8739 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का रियालिटी सूचकांक 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1509 के स्तर पर बंद हुआ और एफएमसीजी सूचकांक 1 फीसदी की बढ़त के साथ 1904 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर ऑटो सूचकांक 3 फीसदी लुढ़क कर 2155 के स्तर पर बंद हुआ और तेल एवं गैस सूचकांक ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 5398 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के कारोबार में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। सेंसेक्स के कुल 2154 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1293 गिरे, 803 चढे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 250 रुपये पर बंद हुआ। मारुति और टीसीएस 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 460 रुपये व 535 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो 3.5 फीसदी कमजोर होकर 679 रुपये पर बंद हुआ।
स्टरलाइट, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 231 रुपये, 128 रुपये व 1391 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील और रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 149 रुपये व 1075 रुपये पर बंद हुए। ओएनजीसी 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 664 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी लुढ़क कर 192 रुपये पर बंद हुआ। वहीं बैंकिग सूचकांक के शेयरों में शुमार एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयरों में 1.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 885 रुपये व 1040 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और यह 493 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल 3 फीसदी की बढ़त के साथ 671 रुपये पर बंद हुआ और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.8 फीसदी की उछाल के साथ 58 रुपये पर बंद हुआ।
एनटीपीसी और आईटीसी 2.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 160 रुपये व 170 रुपये पर बंद हुए। डीएलएफ के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी आयी और इसके शेयर 182 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा रैनबैक्सी 1.8 फीसदी की मजबूती के साथ 202 रुपये पर बंद हुआ।
हिंडाल्को और एसीसी 1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 52 रुपये व 405 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
वैल्यू चार्ट में रिलायंस शीर्ष पर रहा, जिसके शेयरों में 256 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा एसबीआई (171 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (159 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (123 करोड़ रुपये) और लार्सन ऐंड टुब्रो (114 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके करीबन 2.55 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (1.10 करोड़), सुजलॉन (1.10 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (52 लाख) और डीएलएफ (50 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published : December 2, 2008 | 4:21 PM IST