अन्य एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स आज 46 अंकों की तेजी लेकर 8473 के स्तर पर खुला। हालांकि, सूचकांक इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और दिन के खुलने वाले स्तर से 100 अंकों की गिरावट लेकर 8373 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि, कारोबार के निचले स्तर पर खासकर मेटल शेयरों में हुई ताजा खरीदारी के चलते सूचकांक ने सुबह से हुए नुकसान को कम करके पॉजिटीव जोन में दस्तक दी। सीमेट और रियल्टी के चुनिंदा शेयरों में हुई खरीदारी की मदद से सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 128 अंकों की तेजी लेकर 8501 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
लेकिन बैंकिंग शेयरों में आती कमजोरी के चलते सूचकांक गिरावट की ओर बढ़ता चला गया। अंततः सेंसेक्स 19 अंकों की मामूली तेजी लेकर 8446 के स्तर पर बंद हुआ। इसप्रकार, सेंसेक्स ने आज तीन दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर रोक लगाई। गौरतलब है कि इन तीन दिनों में सेंसेक्स लगभग 6 फीसदी (529 अंक) लुढ़का था।
आज के कारोबार के तहत बीएसई का मेटल सूचकांक 2.8 फीसदी की तेजी लेकर 4547 के स्तर पर बंद हुआ। तेल एवं गैस और हेल्थकेयर सूचकांक 1-1 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 5842 व 2581 पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, बैंकिंग और दैनिक उपभोक्ता वस्तूओं के सूचकांक 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 3890 व 1474 के स्तर पर बंद हुए।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2537 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1437 लुढ़के, 998 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर 458 रुपये पर बंद हुआ। ग्रासिम 4 फीसदी चढ़कर 1416 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस, जयप्रकाश एसोसिएट्स और हिंडाल्को के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 461 रुपये, 65 रुपये व 39 रुपये पर बंद हुए। स्टरलाइट 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 245 रुपये पर बंद हुआ।
विप्रो और ओएनजीसी के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 206 रुपये व 664 रुपये पर बंद हुए। एसीसी 2 फीसदी चढ़कर 541 रुपये पर बंद हुआ। मारुति और टाटा पॉवर के शेयर 1.3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 681 रुपये व 674 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
आईसीआईसीआई बैंक 4 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर 284 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1162 रुपये पर बंद हुआ, और स्टेट बैंक करीब 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 958 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल करीब 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1333 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस वैल्यू चार्ट में आज शीर्ष पर रहा और इसके शेयरों में कुल 234.20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। साथ ही आकृति सिटी (229.60 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (211.90 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक (130.37 करोड़ रुपये) और एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (119.56 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरीज इस श्रेणी में अव्वल रहा और इसके लगभग 1.56 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (72.95 लाख), सत्यम (69.15 लाख), गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स (62.45 लाख) और टाटा स्टील (58.88 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
