वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 75 अंकों की तेजी लेकर 9541 के स्तर पर खुला। वहीं पूरे दिन के कारोबार के तहत सेंसेक्स में खासा उछाल देखने को मिला, और साथ ही रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा सदन में आज अंतरिम रेल बजट पेश किए जाने का मनोवैज्ञानिक असर भी सेंसेक्स में देखने को मिला।
धातू, पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग, रियल्टी और ऊर्जा सूचकांकों के शेयरों में लगातार जारी लिवाली के चलते सेंसेक्स 9696 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। अंततः सेंसेक्स 151 अंकों तेजी लेकर 9617 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
