facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

उतार-चढ़ाव के खेल में 9 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 8:43 AM IST

आज सेंसेक्स 24 अंकों की तेजी के साथ 9679 के स्तर पर खुला।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स उच्चतम स्तर में 9746 अंकों पर पहुंचा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गया। टेक्नोलॉजी सूचकांक में आई कमजोरी के चलते सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 9442 अंकों पर पहुंच गया।
कारोबार के आखिरी सत्र में सेंसेक्स में सुधार आया और जिसके बाद सेंसेक्स बढ़त पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9646 के स्तर पर लगभग फ्लैट बंद हुआ।
बीएसई का रियालिटी सूचकांक 2 फीसदी चढ़कर 2048 के स्तर पर बंद हुआ। तेल एवं गैस सूचकांक 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 6005 के स्तर पर बंद हुआ और मेटल सूचकांक 1.4 फीसदी की उछाल के साथ 5253 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर आईटी सूचकांक तकरीबन 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 2359 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा उपभोक्ता वस्तुओं का सूचकांक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1693 के स्तर पर बंद हुआ और हेल्थकेयर सूचकांक 1 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 2818 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2565 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1561 चढे, 908 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 10.6 फीसदी की तेजी के साथ 83 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट साढ़े आठ फीसदी की मजबूती के साथ 295 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 5 फीसदी चढ़कर 239 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी करीबन 3 फीसदी की तेजी के साथ 490 रुपये और रिलायंस ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 1259 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 406 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
टीसीएस 6 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 508 रुपये पर बंद हुआ। सत्यम 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। विप्रो साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 250 रुपये पर बंद हुआ और इंफोसिस 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 1136 रुपये पर बंद हुआ।
हिंडाल्को 4.5 फीसदी गिरकर 51 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल करीबन 3 फीसदी लुढ़क कर 1374 रुपये पर बंद हुआ और डीएलएफ 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 257 रुपये पर बंद हुआ।
ओएनजीसी 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 665 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही टाटा मोटर्स, ग्रासिम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 161 रुपये, 1083 रुपये और 241 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में 416.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ (234.10 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (216.70 करोड़ रुपये), एसबीआई (213.50 करोड़ रुपये) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (168.55 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम चार्ट के अंतर्गत रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज शीर्षक्रम पर रहा, जिसके कुल 3.33 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सुजलॉन (2.47 करोड़), यूनीटेक (2.15 करोड़), जीवीके पॉवर (2.13 करोड़) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (1.64 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published - December 11, 2008 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट