सेंसेक्स आज 60 अंकों की गिरावट लेकर 9559 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 9574 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। अब 10 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 9508 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रैनबैक्सी और इंफोसिस के शेयर लगभग 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 214 रुपये व 1265 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टरलाइट 2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 267 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 693 रुपये, 427 रुपये व 621 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस और टाटा स्टील के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 76 रुपये, 1363 रुपये व 188 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल, टाटा पॉवर और विप्रो के शेयर 1.3-1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 665 रुपये, 798 रुपये व 219 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 155 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1 फीसदी की तेजी लेकर 283 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
