सेंसेक्स में गिरावट का दौर थम नहीं रहा है। इस वक्त सेंसेक्स 326 अंक नीचे 11,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई का मेटल इंडेक्स भी तीन फीसदी गिरकर 7,897 के स्तर पर चल रहा है। वहीं बैंकिंग इंडेक्स भी तीन फीसदी गिरकर 6,028 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही, आईटी इंडेक्स भी 2 फीसदी गिरकर 2,732 के स्तर पर चल रहा है।
स्टरलाइट में छह फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 485 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को भी 5.5 फीसदी गिरकर 66 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
विप्रो चार फीसदी की कमजोरी के साथ 365 रुपये और आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 529 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी 3.3 फीसदी गिरकर क्रमशः 1,755, 1,138 और 500 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एसीसी और रिलायंस इन्फ्रा भी तीन फीसदी की गिरावट के साथ-साथ 605 और 786 रुपये के स्तर पर चल रहे हैं।
ओएनजीसी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 902 पर चल रहा है। हिंदुस्तान यूनीलीवर एक फीसदी की मजबूती के साथ 233 रुपये पर चल रहा है।
बाजार का रुख अब नकारात्मक हो चुका है। जिन 2,437 कंपनियों के शेयर में कारोबार हो रहा है, उसमें से 1,199 लाल निशान के नीचे चल रहे हैं। 1,142 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर चल रहे हैं। बाकी में कोई फर्क नहीं आया है।
