कल की 250 अंकों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स 94 अंकों की कमजोरी लेकर 8104 के स्तर पर खुला। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बाजार लुढ़क गया। बहरहाल 10 बजकर 08 मिनट पर सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट लेकर 8054 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 256 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी 3.6 फीसदी की गिरावट लेकर 139 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईटीसी 3 फीसदी लुढ़क कर 163 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक 2.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 779 रुपये, और रिलायंस 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1121 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डीएलएफ, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 144 रुपये, 916 रुपये व 170 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीब 2-2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 578 रुपये व 435 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि टीसीएस 1 फीसदी चढ़कर 468 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
