सुबह के कारोबारी सत्र में हरे निशान पर कारोबार करने वाला सेंसेक्स अब लाल निशान पर पहुंच गया है। सेंसेक्स का सूचकांक आज के कारोबार में 12,184 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा तो निचले स्तर पर 11,986 अंकों पर फिसल गया। अब 12 बजकर 35 मिनट सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट लेकर 12,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ साढ़े चार फीसदी की तेजी लेकर 244 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 268 रुपये व 550 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील और रैनबैक्सी के शेयर साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 273 रुपये व 177 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस, बीएचईएल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2-2 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। मारुति, टाटा पॉवर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में तेजी रही।
वहीं दूसरी ओर, एचडीएफसी 4.5 फीसदी की गिरावट लेकर 1872 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1562 रुपये व 529 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईटीसी 3 फीसदी लुढ़क कर 200 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो, भारती एयरटेल, टीसीएस, रिलायंस और हिंडाल्को के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
सेंसेक्स के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2350 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1316 चढ़े, 935 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
