सेंसेक्स ने आज के कारोबारी दिन के निचले स्तर 9023 अंकों पर दस्तक दी और अब 02 बजकर 15 मिनट पर 264 अंकों की गिरावट के साथ 9041 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर करीब 6-6 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 385 रुपये व 173 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। डीएलएफ साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 147 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीब 5-5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 42 रुपये व 299 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 877 रुपये व 164 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा पॉवर, टीसीएस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और इंफोसिस के शेयर साढ़े तीन फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 747 रुपये, 483 रुपये, 514 रुपये व 1180 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस, विप्रो और मारुति के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर क्रमशः 1275 रुपये, 209 रुपये व 601 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी और एसीसी के शेयर 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1454 रुपये व 545 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2331 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1682 लुढ़के, 541 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
