सेंसेक्स में आयी गिरावट की लहर के बाद लुढ़कने का सिलसिला जारी है, 3 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट के साथ 8845 के स्तर पर पहुंच गया।
सभी सूचकांक लाल निशाने पर पहुंच गये। ऑटो और रियालिटी सूचकांकों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी, जो क्रमशः 2227 और 1494 के स्तर पर पहुंच गये।
इस दौरान मारुति 8.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 489 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 182 रुपये व 324 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7.5 फीसदी की गिरावट के साथ 464 रुपये पर आ गया। इसके अलावा बीएचईएल 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1268 रुपये पर आ गया। वहीं आईटीसी और विप्रो 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 165 रुपये व 232 रुपये पर आ गया।
रैनबैक्सी 4 फीसदी की गिरावट के साथ 200 रुपये पर आ गया। टाटा पॉवर, लार्सन ऐंड टुब्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में करीबन 3.5 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 645 रुपये, 702 रुपये व 272 रुपये पर आ गये।
वहीं टीसीएस, ग्रासिम और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 1 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 566 रुपये, 900 रुपये व 57 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टाटा स्टील और स्टरलाइट के शेयरों में भी करीबन 1 फीसदी की उछाल रही, जिनके शेयर भाव 153 रुपये व 239 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स के कारोबार के इस दौरान कारोबार का रुख बदल गया और सूचकांक में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक हो गयी। कुल 2101 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1035 गिरे, 998 बढ़े और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
