सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के कारोबार का रुख दिखाई दे रहा है और अब 11 बजकर 37 मिनट पर सूचकांक 209 अंकों की गिरावट के साथ 8682 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 129 अंकों की गिरावट लेकर 8763 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 8644 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 315 रुपये व 851 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयर साढ़े तीन फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 166 रुपये व 667 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एसीसी के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 475 रुपये व 523 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस 3 फीसदी लुढ़क कर 466 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी करीब 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1233 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 620 रुपये, 988 रुपये व 247 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम के शेयर 2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 152 रुपये व 1340 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3 फीसदी की तेजी लेकर 319 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर 1.5-1.5 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ क्रमशः 152 रुपये व 688 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
