सेंसेक्स में अब उतार-चढ़ाव का रुख देखा जा रहा है और 01 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट लेकर 8283 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी लेकर 8535 के स्तर पर खुला लेकिन यह तेजी अधिक समय तक नहीं टिक पाई।
बीएसई का एफएमसीजी सूचकांक 3 फीसदी (63 अंक) से अधिक की गिरावट लेकर 1887 के स्तर पर है। साथ ही रैनबैक्सी 9 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर 144 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 230 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा पॉवर और रिलायंस के शेयर लगभग 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 646 रुपये व 1163 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईटीसी 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 168 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टाटा स्टील के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 175 रुपये, 586 रुपये, 447 रुपये व 153 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2.3 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 278 रुपये व 64 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि सन फार्मा 2.6 फीसदी की तेजी लेकर 1002 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 2.3 फीसदी चढ़कर 251 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीसीएस 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर 467 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 2239 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1364 लुढ़के, 780 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
