11 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट लेकर 10,828 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 214 अंकों की गिरावट लेकर 10,765 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक में सुधार और सेंसेक्स 10,926 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स करीब 7 फीसदी की गिरावट लेकर 229 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील और स्टरलाइट के शेयर लगभग 6-6 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 247 रुपये व 375 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक करीब 5 फीसदी लुढ़क कर 406 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चार फीसदी की गिरावट लेकर 665 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 113 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्टेट बैंक और डीएलएफ के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1249 रुपये व 223 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईटीसी 1.5 फीसदी चढ़कर 187 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
