सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी का सिलसिसा थम गया और बीएसई सूचकांक लाल निशाने पर पहुंच गया। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स में 142 अंकों की गिरावट आयी और सूचकांक 8950 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान मारुति 8 फीसदी की गिरावट के साथ 492 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 231 रुपये व 334 रुपये पर आ गये। इसके अलावा डीएलएफ और बीएचईएल 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 189 रुपये व 1300 रुपये पर आ गये। साथ ही आईटीसी 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 166 रुपये पर आ गया।
टाटा पॉवर, एसबीआई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 3.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 645 रुपये, 1050 रुपये व 486 रुपये पर आ गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रैनबैक्सी के शेयरों में भी 3 फीसदी की गिरावट आयी। इनके शेयर भाव 273 रुपये व 203 रुपये पर आ गये।
वहीं टीसीएस 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 572 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम 2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 199 रुपये व 905 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार में इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2051 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1067 बढ़े, 913 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।