facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

राजनीतिक उठापटक का सेंसेक्स पर असर; 150 अंक लुढ़का

Last Updated- December 08, 2022 | 6:08 AM IST

सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी का सिलसिसा थम गया और बीएसई सूचकांक लाल निशाने पर पहुंच गया। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स में 142 अंकों की गिरावट आयी और सूचकांक 8950 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान मारुति 8 फीसदी की गिरावट के साथ 492 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 231 रुपये व 334 रुपये पर आ गये। इसके अलावा डीएलएफ और बीएचईएल 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 189 रुपये व 1300 रुपये पर आ गये। साथ ही आईटीसी 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 166 रुपये पर आ गया।
टाटा पॉवर, एसबीआई और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 3.5 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 645 रुपये, 1050 रुपये व 486 रुपये पर आ गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रैनबैक्सी के शेयरों में भी 3 फीसदी की गिरावट आयी। इनके शेयर भाव 273 रुपये व 203 रुपये पर आ गये।
वहीं टीसीएस 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 572 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम 2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 199 रुपये व 905 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार में इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2051 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1067 बढ़े, 913 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 1, 2008 | 2:40 PM IST

संबंधित पोस्ट