वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 232 अंकों की बढ़त लेकर 11,635 के स्तर पर खुला।
मेटल, आईटी और बैंकिंग शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली के बल पर सूचकांक ने 7 महीने के बाद 12,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए 12,162 के ऊपरी स्तर पर दस्तक दी।
अंततः सेंसेक्स 731 अंकों की जबरदस्त उछाल लेकर 12,135 के स्तर पर बंद हुआ। आज कुल 2612 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1771 चढ़े, 760 लुढ़के और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें स्टरलाइट 16.5 फीसदी की उछाल लेकर 477 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को 14 फीसदी की मजबूती लेकर 61.25 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर 13-13 फीसदी चढ़कर क्रमशः 550 रुपये व 1958 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक 11 फीसदी की बढ़त लेकर 529 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील और विप्रो 10-10 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमशः 263 रुपये व 365 रुपये पर बंद हुए। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो और इंफोसिस के शेयरों में 8-8 फीसदी की उछाल रही। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टीसीएस, स्टेट बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस, बीएचईएल और मारुति के शेयरों में 3-8 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।
रैनबैक्सी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी रही, इसके अलावा आज सेंसेक्स के किसी भी शेयरों में गिरावट नहीं रही।
सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उनमें एचसीएल 19 फीसदी की बढ़त लेकर 154 रुपये पर बंद हुआ, इसके बाद पैंटालूंस, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिज, वोल्टास और आईवीआरसीएल के शेयरों में 11-14 फीसदी की तेजी रही।
सेंसेक्स के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट रही उनमें एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लगभग 4 फीसदी लुढ़क कर 2377 रुपये पर बंद हुआ, इसके बाद स्टर्लिंग बायोटेक, जैन इरिगेशन, एबीबी और एवेरेस्ट कैंटो के शेयरों में 3-2 फीसदी की गिरावट रही।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 258.18 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 252.36 करोड़, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस में 153.13 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 151.81 करोड़ और यूनीटेक में 151.49 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की ओर नजर दौड़ाएं तो काल्स रिफाइनरीज के सबसे ज्यादा 7.14 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनीटेक के 3.15 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.22 करोड़, आईडीएफसी के 99 लाख और सुजलॉन के 93 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ।
