सेंसेक्स 10,000 के मनोवैज्ञानिक आंकडे को पार करते हुए कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,016 अंकों पर पहुंचा।
2 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 239 अंकों की मजबूती के साथ 9955 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 9633 अंकों पर पहुंचा था।
कारोबार में इस सत्र के दौरान सत्यम साढ़े सात फीसदी की मजबूती के साथ 170 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ और एसीसी 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 269 रुपये व 516 रुपये पर पहुंच गये।
आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में 5.7-5.7 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 457 रुपये व 1269 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा आईटीसी करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 181 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टीसीएस करीबन साढ़े चार फीसदी चढ़कर क्रमशः 574 रुपये व 499 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही बीएचईएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ मजबूत होकर क्रमशः 1396 रुपये व 1043 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील, स्टरलाइट और हिंडाल्को के शेयरों में करीबन 2.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 213 रुपये, 265 रुपये व 53 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2389 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1288 चढ़े, 1021 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
