सेंसेक्स आज 38 अंकों की गिरावट के साथ 9794 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद कारोबारी दिन के निचले स्तर 9790 अंकों पर आ गया।
सेंसेक्स के निचले स्तर पर पहुंचने क बाद सूचकांक पूरे कारोबारी दिन के अंतर्गत सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
कारोबार के आखिरी सत्र में ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स 10000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 10009 अंकों पर पहुंचा।
अंततः सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 10004 के स्तर पर बंद हुआ।
