सेंसेक्स आज खुला 112 अंकों की तेजी के साथ और 12,144 के ऊंचाई तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद तेजी कायम न सकी और गिरावट का दौर शुरू हुआ। अब सेंसेक्स 12,011 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो सिर्फ 58 अंक ऊपर है।
स्टरलाइट और हिंडाल्को, दोनों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 474 रुपये और 65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर तीन फीसदी चढ़े और ये 272 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल और रिलायंस इन्फ्रा में दो फीसदी की तेजी देखी गई और ये 240 रुपये, 772 रुपये और 818 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रैनबैक्सी, एचडीएफसी, एसबीआई टाटा स्टील, रिलायंस, लार्सन ऐंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर और ओएनजीसी के शेयरों में भी 1-2 फीसदी की उठान देखने को मिली है।
दूसरी तरफ, एसीसी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर दो फीसदी गिरे हैं और ये 626 रुपये और 520 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
इन्फोसिस, डीएलएफ, ग्रासिम और एनटीपीसी के शेयरों में भी 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
