facebookmetapixel
दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदा

सेंसेक्स में बढ़त का सिलसिला जारी

Last Updated- December 08, 2022 | 6:07 AM IST

सेंसेक्स के कारोबार में सुबह से जारी तेजी का रुख जारी है, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक बीएसई सूचकांक 86 अंकों की बढ़त के साथ 9179 के स्तर पर पहुंच गया।
स्टरलाइट 7.7 फीसदी की मजबूती के साथ 255 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 208 रुपये व 60 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील और टीसीएस 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ 158 रुपये व 582 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 3.7 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 955 रुपये व 722 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस के शेयरों में 3.3 फीसदी की तेजी आयी और इसके शेयर भाव 1169 रुपये पर आ गये। वहीं इंफोसिस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करीबन 2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1274 रुपये व 514 रुपये पर पहुंच गये।
भारती एयरटेल, ग्रासिम, लार्सन ऐंड टुब्रो, डीएलएफ और सत्यम के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल रहा, जबकि मारुति 5 फीसदी की गिरावट के साथ 510 रुपये पर आ गया। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा पॉवर 3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 273 रुपये व 648 रुपये पर आ गये।
आईसीआईसीआई बैंक करीबन 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 345 रुपये पर आ गया और टाटा मोटर्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में बढ़त का रुख रहा। कुल 1790 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1114 बढे़, 614 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 1, 2008 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट