अमेरिकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 71 अंकों की बढ़त लेकर 10,969 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 138 अंकों की मजबूती लेकर 11,036 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, इस पश्चात दोपहर के सत्र में सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया और इस दौरान सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 321 अंकों की गिरावट लेकर 10,715 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
कारोबारी सत्र के बंद होने से कुछ समय पहले सूचकांक में हल्का सुधार दिखा और अंतत: सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट लेकर 10,818 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 35 अंकों की गिरावट लेकर 3330 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 40 अंकों की गिरावट लेकर 3482 पर रहा और स्मॉलकैप सूचकांक 65 अंकों की गिरावट लेकर 3963 पर रहा। वहीं सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 4.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 2144 पर रहा।
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तूओं का सूचकांक 4 फीसदी की गिरावट लेकर 1773 पर रहा, जबकि एफएमसीजी और आईटी सूचकांक मामूली बढ़त लेकर क्रमश: 2108 व 2423 पर बंद हुए। कुल 2598 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1430 लुढ़के, 1076 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डीएलएफ 4 फीसदी की गिरावट लेकर 227 रुपये पर रहा। स्टरलाइट और मारुति सुजुकी के शेयर करीब 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 368 रुपये व 760 रुपये पर रहे। टाटा पॉवर, सन फार्मा, लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ओएनजीसी, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।
वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एसीसी 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर 646 रुपये पर रहा। विप्रो 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 282 रुपये पर बंद हुआ और इंफोसिस 1 फीसदी चढ़कर 1379 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें रोल्टा 14 फीसदी की गिरावट लेकर 88 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजिज, यूनीटेक, प्राज इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, वीडियोकॉन, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एबीबी, आंध्रा बैंक, फेडरल बैंक, जीएमडीसी और हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में 5-10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं अन्य बढ़ने वाले शेयरों में बजाज होल्डिंग्स ऐंड इंवेस्टमेंट्स 20 फीसदी की मजबूती लेकर 417 रुपये पर रहा। एलआईसी हाऊसिंग फाइनैंस 8 फीसदी चढ़कर 300 रुपये पर बंद हुआ। इस्पात इंडस्ट्रीज, सुजलॉन, पुंज लॉयड, मैरिको, रिलायंस पॉवर और ाी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 5-7 फीसदी की तेजी रही।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 254.15 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 215.06 करोड़, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 156 करोड़, यूनीटेक में 148.78 करोड़ और एचडीआईएल में 144.06 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम देखें तो यूनीटेक के सबसे ज्यादा करीब 3 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद आईएफसीआई के 2.58 करोड़, सुजलॉन के 2.34 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.79 करोड़ और इस्पात इंडस्ट्रीज के 1.09 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
