सेंसेक्स आज खुला था 12,101के स्तर पर, 30 अंकों की गिरावट के साथ। इसके बाद दोपहर तक उसकी हालत पस्त रही।
हालांकि, दोपहर बाद इसमें तेजी आई संवेदी सूचकांक हरे निशान के पार पहुंच गया। एक वक्त तो सेंसेक्स 12,272 अंकों की ऊंचाई पर था।
लेकिन मुनाफे को सूचकांक कायम नहीं रख सका और फिर से लाल निशान पर पहुंच गया। वजह रही, ऊंचे स्तर पर मुनाफा वसूली। साथ ही, रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी ने भी सेंसेक्स के पैरों में बेरियां डालने में अहम भूमिका निभाई। बिकवाली इतनी ज्यादा थी कि एक बार तो संवेदी सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से 373 अंक गिरकर 11,889 के स्तर पर आ गया।
वैसे, बाद में हालत सुधरी और सेंसेक्स 173 अंक नीचे 11,953 के स्तर पर बंद हुआ।
रियल्टी इंडेक्स में 3.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 2,388 के स्तर पर आ गया। वहीं, बैंकों का सूचकांक तीन फीसदी गिरकर 6,094 के स्तर पर आ गए। धातु सूचकांक 2.8 फीसदी गिरकर 7, 535 के स्तर पर आ गया। बाजार का माहौल भी थोड़ा-बहुत नकारात्मक रहा। आज बाजार में 2,612 स्टॉक्स में कारोबार हुए। इनमें से 1,310 गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 1,204 कंपनियों के शेयरों में इजाफा हुआ।
