सेंसेक्स आज 136 अंकों की गिरावट के साथ 8707 के स्तर पर खुला। सूचकांक 8619 अंकों के निचले स्तर पर पहुंचा लेकिन इसके बाद सेंसेक्स में सुधार देखा गया और सरकार द्वारा सीमा शुल्क में कटौती किए जाने की घोषणा के बाद सेंसेक्स 8856 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
धातू, बैंकिंग और सार्वजिनक उपक्रमों के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी गई, जबकि पूंजीगत वस्तूओं के सूचकांक में तेजी का रुख रहा। अंततः सेंसेक्स 21 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8822 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2501 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1613 लुढ़के, 790 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
एचडीएफसी 4.8 फीसदी की गिरावट लेकर 1289 रुपये पर बंद हुआ और टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर 160 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट 1.8 फीसदी लुढ़क कर 244 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई और सन फार्मा के शेयर 1.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1028 रुपये व 1005 रुपये पर बंद हुए।
टीसीएस 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 466 रुपये पर बंद हुआ, और विप्रो 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 212 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 132 रुपये व 857 रुपये पर बंद हुए। हिंडाल्को, भारती एयरटेल और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में भी आज गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.9 फीसदी की तेजी लेकर 295 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी 3.9 फीसदी चढ़कर 215 रुपये पर बंद हुआ। ग्रासिम 3 फीसदी चढ़कर 1385 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 157 रुपये व 253 रुपये पर बंद हुए।
मारुति सुजुकी 1.4 फीसदी की मजबूती लेकर 642 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस और ओएनजीसी के शेयर 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 157 रुपये व 681 रुपये पर बंद हुए।
जिन शेयरों में सर्वाधिक हुआ कारोबार…
रिलायंस के शेयरों में 248.42 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (236.48 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (165.01 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (112.04 करोड़ रुपये) और यूनाइटेड स्पीरिट्स (105.78 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरीज के तकरीबन 1.18 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा यूनीटेक (86.31 लाख), सत्यम कंप्यूटर्स (82.97 लाख), डीएलएफ (60.66 लाख) और आईसीआईसीआई बैंक (49.91 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
