58 अंकों की बढ़त के साथ आज सेंसेक्स 9359 के स्तर पर खुलने के बाद जल्द ही शुरुआती कारोबार में 9329 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
हालांकि निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स में कारोबार मजबूती की ओर बढ़ता रहा। धातू और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में आई तेजी के चलते सेंसेक्स मजबूती की ओर बढ़ने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स आज के कारोबार के तहत 9600 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, और सूचकांक अंततः 298 अंकों की तेजी लेकर 9599 के स्तर पर बंद हुआ।
