सेंसेक्स आज 6 अंक की बढ़त लेकर 9590 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखी गई, लेकिन फिर सूचकांक में सुधार आया।
रियल्टी और पूंजीगत वस्तुओं के सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स 9725 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, दोपहर के सत्र में एक बार दोबारा मुनाफावसूली का माहौल बनने के कारण सेंसेक्स का सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 214 अंकों की गिरावट लेकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9511 अंकों पर लुढ़क गया।
हालांकि, कारोबारी दिन के आखिरी सत्र में सेंसेक्स में हुई लिवाली के बाद सूचकांक दुबारा पॉजिटीव जोन में पहुंचा और अंततः सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त लेकर 9647 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले तीन दिनों के कारोबार के तहत सेंसेक्स ने 556 अंकों की बढ़त दर्ज की है। वहीं आज के कारोबार के तहत बीएसई का रियल्टी सूचकांक 6.6 फीसदी की तेजी लेकर 1536 के स्तर पर बंद हुआ। पूंजीगत वस्तुओं का सूचकांक 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 6484 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में आज के कारोबार के तहत अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2574 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1374 चढ़े, 1092 लुढ़के और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
डीएलएफ 9 फीसदी चढ़कर 153 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल 4 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 1452 रुपये पर बंद हुआ। लार्सन ऐंड टुब्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीब साढ़े तीन फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 697 रुपये व 284 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक मजबूती लेकर क्रमशः 172 रुपये व 947 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा, रैनबैक्सी और मारुति के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1118 रुपये, 233 रुपये व 608 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा पॉवर करीब 2 फीसदी चढ़कर 794 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस और एसबीआई के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 524 रुपये व 1164 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 563 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 45 रुपये व 139 रुपये पर बंद हुए।
एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 180 रुपये व 180 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील और स्टरलाइट के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 197 रुपये व 278 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 337.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (253.40 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (207.45 करोड़ रुपये), युनाइटेड स्पिरिट्स (175.90 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (162.15 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक के लगभग 3.41 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा काल्स रिफाइनरीज (2.20 करोड़), कोहिनूर ब्रदर्स (1.13 करोड़), जीवीके पॉवर (1.08 करोड़) और सत्यम (1 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
