वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 75 अंकों की तेजी लेकर 9541 के स्तर पर खुला। वहीं पूरे दिन के कारोबार के तहत सेंसेक्स में खासा उछाल देखने को मिला, और साथ ही रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा सदन में आज अंतरिम रेल बजट पेश किए जाने का मनोवैज्ञानिक असर भी सेंसेक्स में देखने को मिला।
धातू, पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग, रियल्टी और ऊर्जा सूचकांकों के शेयरों में लगातार जारी लिवाली के चलते सेंसेक्स 9696 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। अंततः सेंसेक्स 169 अंकों तेजी लेकर 9635 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का धातू सूचकांक 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 5278 के स्तर पर बंद हुआ, और रियल्टी सूचकांक 2.6 फीसदी मजबूत होकर 1597 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो सूचकांक 2.4 फीसदी की उछाल के साथ 2617 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग और पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक 2-2 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 5023 व 6517 के स्तर पर बंद हुए।
बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख रहा। आज कुल 2528 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1455 चढ़े, 970 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े सात फीसदी की तेजी लेकर 322 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी करीब 6 फीसदी की तेजी लेकर 581 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी चढ़कर 194 रुपये पर बंद हुआ, और रिलायंस कम्युनिकेशंस 4 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 180 रुपये पर बंद हुए।
बीएचईएल साढ़े तीन फीसदी की उछाल के साथ 1462 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और मारुति के शेयर लगभग 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 568 रुपये, 75 रुपये व 632 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई 2.8 फीसदी चढ़कर 1192 रुपये पर बंद हुआ।
स्टरलाइट, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ रिलायंस और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 276 रुपये, 432 रुपये, 160 रुपये, 1386 रुपये व 699 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स का शेयर जो लुढ़का…
सन फार्मा 3.7 फीसदी लुढ़क कर 1065 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी….
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में आज 207.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (197.40 करोड़ रुपये), रिलायंस (138 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (136.40 करोड़ रुपये) और स्पाइस टेलिकॉम (112.15 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो स्पाइस टेलिकॉम के लगभग 1.27 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा हेक्सावेयर (1.27 करोड़), वायर ऐंड वायरलेस (1.25 करोड़), डिश टीवी (1.20 करोड़) और यूनीटेक (1.18 करोड़) के शेयरों में भी बडे़ पैमाने पर लेनदेन हुआ।
