कहते हैं, अंत भला तो सब भला। इसी बात की मिसाल रहा गुरुवार को सेंसेक्स। आज यहां काफी उठा-पटक मची, लेकिन अंत में यह 164 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुआ। बाजार आज 12,117 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स आज खुला 112 अंकों के इजाफे के साथ 12,065 अंकों पर। इसके बाद वह 12,144 के स्तर तक भी गया। लेकिन दोपहर तक इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह 11,981 के स्तर तक गिर गया।
लेकिन उठा-पटक का यह दौर लंबा चलाने वाला था। इसीलिए वह फिर से हरे निशान की तरफ बढ़ चला और 137 अंक चढ़कर 12,090 के स्तर तक तक जा पहुंचा। हालांकि, बाजार का रुख आज सकारात्मक बना रहा। आज 2,616 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिसमें से 1696 हरे निशान के ऊपर और 828 लाल रंग के नीचे बंद हुए।
कौन चढ़ा?
स्टरलाइट के शेयरों में 14 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ और ये 517 रुपये पर बंद हुए। वहीं, हिंडाल्को 11 फीसदी बढ़कर 70 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील के शेयर भी नौ फीसदी चढ़कर 294 रुपये पर बंद हुए।
विप्रो में 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और यह 380 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी और मारुति सुजुकी भी 3.5 फीसदी चढ़कर 380 और 893 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल में तीन फीसदी का इजाफा आया और ये क्रमशः 1,367, 272 और 778 पर बंद हुए।
कौन गिरा?
महिंद्रा ऐंज महिंद्रा 3 फीसदी फिसला 516 रुपये पर बंद हुआ, जबकि एसीसी 2.5 फीसदी गिरावट के साथ 625 रुपये पर बंद हुआ।
कौन रहा मस्त?
भूषण स्टील में 38 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और यह 611 रुपये पर बंद हुआ। गोदरेज इंडस्ट्रीज़, इस्पात इंडस्ट्रीज़, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंदुस्तान जिंक में भी 14-19 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।
गुजरात एनआरई कोक, आरईसीएल, सेल, नागार्जुन कंस्ट्रक्शंस, डीविस लैब, यूको लैब और प्राज इंडस्ट्रीज़ ने भी अच्छा मुनाफा कमाया।
कौन रहा पस्त?
यूनियन बैंक में छह फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 159 रुपये पर बंद हुआ। कॉउटन्स रिटेल, अंबुजा सीमेंट, जयप्रकाश कॉर्पोरेशन और आदित्य बिड़ला नूवो में 3-2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
