कहते हैं, अंत भला तो सब भला। इसी बात की मिसाल रहा गुरुवार को सेंसेक्स। आज यहां काफी उठा-पटक मची, लेकिन अंत में यह 163 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुआ। बाजार आज 12,116 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स आज खुला 112 अंकों के इजाफे के साथ 12,065 अंकों पर। इसके बाद वह 12,144 के स्तर तक भी गया। लेकिन दोपहर तक इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह 11,981 के स्तर तक गिर गया।
लेकिन उठा-पटक का यह दौर लंबा चलाने वाला था। इसीलिए वह फिर से हरे निशान की तरफ बढ़ चला और 137 अंक चढ़कर 12,090 के स्तर तक तक जा पहुंचा।
इस तेजी की असल वजह रही मेटल कंपनियों के शेयरों में इजाफा।
