एशियाई बाजारों के सूचकांकों में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज होने के बाद मिले खराब संकेतों से बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी आज 60 अंकों की गिरावट लेकर 9559 के स्तर पर खुला।
दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में हल्का सुधार देखा गया लेकिन इस दौरान सेंसेक्स 9580 अंकों के ऊपरी स्तर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सका।
टेक्नोलॉजी और ऊर्जा सूचकांकों के शेयरों में हुई दूसरे दौर की बिकवाली से सेंसेक्स 9446 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
अंततः सेंसेक्स 169 अंकों की गिरावट लेकर 9450 के स्तर पर बंद हुआ।
