वैश्विक बाजारों में आई कमजोरी के बाद बीएसई सूचकांक भी आज 125 अंकों की गिरावट के साथ 9111 के स्तर पर खुला।
साथ ही शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 9087 के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सूचकांक में सुधार आया और कारोबारी दिन में आगेकूच करते हुए सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में कारोबार करता रहा।
अंततः सेंसेक्स 187 अंकों की मजबूती लेकर 9423 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
