कल की 330 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स आज 92 अंकों की कमजोरी लेकर 9213 के स्तर पर खुला। पूरे कारोबारी दिन के तहत रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सूचकांकों के शेयरों में जबरदस्त कमजोरी का रुख देखा गया।
सूचकांक आज 9000 अंकों के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से नीचे खिसककर 311 अंकों की गिरावट के साथ कारोबारी दिन के निचले स्तर 8994 अंकों पर आ गया था। अंततः सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 9042 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
