सेंसेक्स आज 46 अंकों की बढ़त लेकर 9023 के स्तर पर खुला, और शुरुआती कारोबार में 9087 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि इसके बाद सेंसेक्स के सूचकांक ने अपनी सारी तेजी खो दी, खासकर पूंजीगत वस्तूओं, एफएमसीजी और बैंकिंग के चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली के लिए हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स में इस दौरान गिरावट दर्ज की गई।
कारोबार के इस दौरान सेंसेक्स का सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 187 अंकों की कमजोरी लेकर 8900 अंकों के निचले स्तर पर खिसक गया। हालांकि, रियल्टी और आईटी शेयरों में आई लिवाली के चलते सेंसेक्स में हल्का सुधार देखा गया और सूचकांक हरे निशान पर पहुंचने में कामयाब हुआ, इसप्रकार अंततः सेंसेक्स 19 अंकों की बढ़त लेकर 8996 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
