वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 92 अंकों की बढ़त लेकर 8956 के स्तर पर खुला। रियल्टी और मेटल शेयरों में हुई जबर्दस्त लिवाली के चलते सेंसेक्स कल के बंद हुए स्तर से 256 अंकों की उछाल लेकर 9120 अंकों के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, बैंकिंग और तेल एवं गैस सूचकांकों के साथ- साथ पूंजीगत वस्तूओं के शेयरों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का माहौल बनने से कारोबार के अंतिम सत्र में सेंसेक्स की बढ़त पर अंकुश लग गया।
कारोबार के इस दौरान सेंसेक्स 8951 अंकों के दिन के निचले स्तर पर फिसल गया, और अंततः सेंसेक्स 114 अंकों की बढ़त लेकर 8978 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
