वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 129 अंकों की गिरावट के साथ 8763 के स्तर पर खुला। आज के कारोबार के तहत अधिक समय तक सूचकांक में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा।
दोपहर के सत्र में बैंकिंग और धातू शेयरों में आई जबरदस्त बिकवाली के चलते सेंसेक्स अधिक कमजोर होता हुआ दिखाई देने लगा। इस दौरान सेंसेक्स का सूचकांक 8570 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया, और अंतत सेंसेक्स 328 अंकों की गिरावट लेकर 8564 के स्तर पर बंद हुआ।
