730 अंकों की जबरदस्त उछाल लेने के बाद सेंसेक्स आज 25 अंकों की बढ़त लेकर 12,160 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया।
लाल निशान पर दस्तक देने के बाद से सूचकांक में घट-बढ़ का दौर लगातार जारी रहा। इस दौरान वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बाद सेंसेक्स हरे निशान पर पहुंचा तो ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से सूचकांक लाल निशान पर फिसल गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 12,198 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचा और 11,986 अंकों के निचले स्तर पर लुढ़क गया।
इसप्रकार, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स अंततः 42 अंकों की गिरावट लेकर 12,093 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
