एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद आज बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त लेकर 11,092 के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में आई ताजा लिवाली की वजह से पूरे कारोबारी दिन के तहत सूचकांक ऊपरी स्तर की ओर अग्रसर होता रहा।
बीएसई के आईटी, बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। कारोबारी सत्र के बंद होने से पूर्व सेंसेक्स 11,430 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। इसप्रकार, अंततः सेंसेक्स 413 अंकों की उछाल लेकर 11,415 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
