सेंसेक्स आज 15 अंकों की बढ़त लेकर 11,149 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सूचकांक लाल निशान पर आ गया और सेंसेक्स 11,070 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि, सेंसेक्स ने उछाल भरते हुए पॉजिटीव जोन में दस्तक दी और कारोबार के बंद होने से पूर्व यूरोपीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सूचकांक 11,362 अंकों के ऊपरी स्तर पर दस्तक देने में कामयाबी हुआ।
अंततः सेंसेक्स 174 अंकों की बढ़त लेकर 11,309 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
