सेंसेक्स आज 24 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 10,842 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10,759 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स में खासा सुधार दिखा और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ सूचकांक मजबूती की ओर अग्रसर रहा। कारोबारी सत्र के बंद होने से पूर्व सेंसेक्स में जबरदस्त लिवाली का माहौल बना और सूचकांक 11,203 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
अंततः सेंसेक्स 380 अंकों की जबरदस्त तेजी लेकर 11,198 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
