वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 11,371 अंकों के स्तर पर फ्लैट खुला और जल्द ही 11,376 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
अमेरिकी बाजारों की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों से भी लगातार आ रहे गिरावट के संकेतों की वजह से सूचकांक निगेटिव जोन में आकर 10,962 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
अंततः सेंसेक्स 376 अंकों की गिरावट लेकर 10,996 के स्तर पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर से 380 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ।
