वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 215 अंकों की गिरावट लेकर 10,765 के स्तर पर खुला। इसके बाद से सूचकांक उबरने की भरसक कोशिश करता रहा लेकिन रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषित होते ही सेंसेक्स गिरावट की ओर अग्रसर होने लगा।
रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की, जबकि सीआरआर को अपरिवर्तित रखा गया है। हालांकि, इस बीच सेंसेक्स में हल्का सुधार दिखा और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में हुई ताजा लिवाली की वजह से सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स दिन के खुलने वाले स्तर से 304 अंकों की उछाल लेकर 11,069 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ लेकिन अंततः सेंसेक्स 70 अंकों की गिरावट लेकर 10,910 के स्तर पर बंद हुआ।
