सेंसेक्स 241 अंक नीचे बंद हुआ है। अलग-अलग वजहों से बाजार फिर से 12 हजार के स्तर से नीचे बंद हुआ।
बाजार आज सुबह 24 अंक नीचे 12,093 के स्तर पर खुला था। जल्दी ही इसने 12,180 की ऊंचाई छू लिया, लेकिन फिर शुरू हुआ उठा-पटक का दौर। महंगाई में इजाफे और मुनाफावसूली ने संवेदी सूचकांक की कमर तोड़ डाली। आम चुनाव के नतीजों के बारे में छाई अनिश्चिता ने गिरावट की इस आग में घी का काम किया।
एक वक्त तो सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 415 अंक नीचे 11,765 के स्तर तक आ गया था।
हालांकि, आखिर में सेंसेक्स 241 अंक नीचे 11,876 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही, निफ्टी भी 63 अंक गिरकर 3,621 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी नीचे 7,950 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि आईटी इंडेक्स में दो फीसदी की गिरावट आई। यह 2,275 के स्तर बंद हुआ।
बैंकिंग इंडेक्स तीन फीसदी सिमट कर 6,007 के आंकड़े पर बंद हुआ।
कौन गिरा?
विप्रो सात फीसदी सिमट कर 355 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, स्टरलाइट और रिलायंस इन्फ्रा पांच प्रतिशत गिरकर 521, 492 और 769 रुपये पर बंद हुए।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचडीएफसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा स्टील 4 फीसदी की गिरावट की वजह से क्रमशः 494, 1,740, 230 और 283 रुपये पर बंद हुए।
एसीसी, बीएचईएल और एसबीआई में भी तीन फीसदी गिरावट आई।
एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, इन्फोसिस, डीएलएफ, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा पावर, रिलायंस, आईटीसी और ओएनजीसी में एक से तीन फीसदी के बीच गिरावट आई।
कौन चढ़ा?
जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 142 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनीलीवर भी एक फीसदी के इजाफे के साथ 233 रुपये पर बंद हुआ।
कौन रहा पस्त?
यूनाइटेड स्प्रिट्स 7 फीसदी गिरावट के साथ 667 रुपये पर बंद हुआ, जबकि जैन इरिगेशन सिस्टम्स 5.5 फीसदी भी गिरावट के साथ 490 रुपये पर बंद हुआ।
यूनाइटेड फास्फोरस, ग्लेनमार्क फार्मा, आरईसीएल, गोदरेज इंडस्ट्रीज़, अंबुजा सीमेंट, जिंदल स्टील, ट्यूलिप टेलीकॉम, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज़, जी इंटरटेनमेंट, आईवीआरसीएल इन्फ्रा और कैडिला हेल्थकेयर में भी 4-5 फीसदी की गिरावट आई है।
कौन रहा मस्त?
भूषण स्टील 14 फीसदी की तेजी के साथ 683 रुपये पर बंद हुआ। जीएमडीसी 10 फीसदी चढ़कर 71 रुपये पर बंद हुआ, जबकि नेविली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन नौ फीसदी के इजाफे के साथ 103 रुपये पर बंद हुए।
हिंदुस्तान कॉपर, अबन ऑफशोर, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज़, वेलस्पन गुजरात , जीटीएल इन्फ्रा, यूको बैंक, जय कॉर्पो., इंडियाबुल्स और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी में भी 4-7 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
