सेंसेक्स के सूचकांक ने कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर पर दस्तक देकर अब नीचे की ओर कारोबार करना शुरु कर दिया है, और अब 11 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी लेकर 9623 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 75 अंकों की तेजी लेकर खुला, और इसके बाद अंतरिम रेल बजट में सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीदों के चलते सेंसेक्स 9655 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4 फीसदी चढ़कर 572 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर 3.7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 311 रुपये व 192 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स, बीएचईएल और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 75 रुपये, 1458 रुपये व 704 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एसीसी, एसबीआई और मारुति के शेयर 2.7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 564 रुपये, 1191 रुपये व 630 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्रासिम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 177 रुपये, 1383 रुपये व 432 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस 2.3 फीसदी की मजबूती लेकर 1384 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को और एनटीपीसी के शेयर लगभग 1.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 46 रुपये व 182 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि सन फार्मा 1.6 फीसदी की गिरावट लेकर 1087 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अब तक कुल 2016 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1369 चढ़े, 567 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
