सेंसेक्स में जारी उतार-चढ़ाव के बीच 2 बजकर 25 मिनट पर सूचकांक 60 अंक चढ़कर 10,136 के स्तर पर पहुंच गया।
महिद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल आया और यह 336 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 8 फीसदी की तेजी के साथ 300 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स साढ़े छह फीसदी की मजबूती के साथ 185 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर, स्टरलाइट, टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
सत्यम के शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी रही और यह 162 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 713 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी 1 फीसदी लुढ़क कर 1530 रुपये पर आ गया।
