वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद आज सेंसेक्स 11,371 के स्तर पर फ्लैट खुला और जल्द ही 11,376 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
अमेरिकी बाजारों की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों से भी लगातार आ रहे गिरावट के संकेतों की वजह से सूचकांक निगेटिव जोन में आकर 10,962 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया।
साथ ही यूरोपीय बाजारों के सूचकांक भी गिरावट के साथ खुले, ऐसे में चारों ओर से आई गिरावट की खबर के बाद अंतत: सेंसेक्स भी 370 अंकों (3.2 फीसदी) की गिरावट लेकर 11,002 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 108 अंकों की गिरावट लेकर 3362 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के रियल्टी और मेटल सूचकांक 5.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 2076 व 6696 पर रहे। बैंकिंग सूचकांक 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 5442 पर रहा। कुल 2542 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1807 लुढ़के, 654 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशिया के अन्य सूचकांकों की बात करें तो निक्केई 2.7 फीसदी (233 अंकों) की गिरावट लेकर 8494 पर बंद हुआ। हैंग सेंग 2 फीसदी (285 अंकों) लुढ़क कर 14,555 पर बंद हुआ। सिओल कम्पोजिट 3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1300 के स्तर पर रहा, और ताईवान का संवेदी सूचकांक करीब 2 फीसदी की गिरावट लेकर 5597 पर रहा।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें डीएलएफ और स्टरलाइट के शेयर 8-8 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 225 रुपये व 383 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील और एचडीएफसी साढ़े सात फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 234 रुपये व 1671 रुपये पर रहे। रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लगभग सात फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 208 रुपये व 662 रुपये पर रहे।
टाटा मोटर्स साढ़े छह फीसदी की गिरावट लेकर 233 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 439 रुपये पर बंद हुआ। बीएचईएल, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 4-4 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 1602 रुपये, 53 रुपये, 1071 रुपये व 873 रुपये पर रहे।
स्टेट बैंक, आईटीसी, टाटा पॉवर, विप्रो, रिलायंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, एसीसी, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में 2-3 फीसदी की कमजोरी रही। उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स के सूचकांक के तहत कोई भी शेयर बढ़त हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका।
सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में कमजोरी देखी गई उनमें आईवीआरसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रोजेक्ट 11.5 फीसदी की गिरावट लेकर 182 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद इंडियन बैंक, नागार्जुना कंस्ट्रक् शंस, अबान ऑफशोर, आदित्य बिड़ला नूवो, वेलस्पन-गुजरात, पंजाब नैशनल बैंक, एचडीआईएल, रोल्टा इंडिया, हिंदुस्तान कंस्ट्रक् शन, ग्लेनमार्क फार्मा, बीईएमएल और आईएफसीआई के शेयरों में 11-9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं सेंसेक्स के अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी रही उनमें गोदरेज कंज्युमर्स 8 फीसदी की उछाल लेकर 145 रुपये पर रहा। इसके बाद इंडियन ऑयल, कैस्ट्रॉल इंडिया, कोलगेट पामोलिव, पीरामल हेल्थकेयर, एवरेस्ट कैंटो, बीपीसीएल, प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल और नेस्ले के शेयरों में 1-3 फीसदी की बढ़त रही।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 221.25 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स में 211.20 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 205.22 करोड़, रिलायंस में 190.49 करोड़ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 171.25 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की ओर नजर दौड़ाएं तो यूनीटेक के सबसे ज्यादा 2.3 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स के 1.6 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.39 करोड़, सुजलॉन के 1.13 करोड़ और आईएफसीआई के 86 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ।
