8697 अंकों के निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स में अब सुधार का रुख देखा जा रहा है। अब 12 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त लेकर 8792 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 37 अंकों की मजबूती लेकर 8793 के स्तर पर खुला, और 8828 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 6 फीसदी की बढ़त लेकर 365 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े पांच फीसदी की तेजी लेकर 75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी और स्टेट बैंक के शेयर करीब 3-3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 142 रुपये व 980 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 165 रुपये व 571 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एसीसी और डीएलएफ के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 569 रुपये व 154 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 451 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सन फार्मा और मारुति के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 996 रुपये व 696 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस, इंफोसिस और हिंडाल्को के शेयर लगभग 1.5-1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 145 रुपये, 1276 रुपये व 42 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयर 1-1 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 1365 रुपये व 699 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। अब तक कुल 2227 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1227 चढ़े, 917 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
