कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सेंसेक्स ने करीब सात हफ्ते बाद आज फिर से 60,000 के स्तर को हासिल कर लिया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक खरीदारी कर रहे हैं, वहीं तिमाही नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद और वृहद आर्थिक आंकड़े बेहतर रहने से निवेशक उत्साहित हैं। सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 60,233 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 120 अंक की तेजी के साथ 17,925 पर बंद हुआ। पिछले तीन महीने तक शुद्घ बिकवाल रहने के बाद विदेशी निवेशक नए साल की शुरुआत से ही लिवाली कर रहे हैं। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निवेशक इसलिए खरीदारी कर रहे हैं कि भारत ने अभी तक ओमीक्रोन को नियंत्रण में रखा है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था पर ओमीक्रोन का ज्यादा असर पडऩे की आशंका भी नहीं है।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में सुधार को देखते हुए विदेशी निवेशक लिवाली कर रहे हैं। मूल्यांकन से कोई फर्क नहीं पड़ा है। भारत ने अभी तक ओमीक्रोन का बेहतर तरीके से सामना किया है। अगर ओमीक्रोन के कारण सख्त लॉकडाउन की स्थिति नहीं आती है तो अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रह सकता है।’ वस्तु एवं सेवा कर संग्रह के आंकड़े अच्छे रहे हैं और पीएमआई डेटा से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। दिसंबर में लगातार छठे महीने जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। भट्ट ने कहा कि दिसंबर में भी ओमीक्रोन का कुछ असर था, इसके बावजूद जीएसटी संग्रह अच्छा रहा। कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे भी बेहतर रहने की उम्मीद है।
