सोमवार को पूरे ही दिन शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से जूझता रहा और कारोबार कमजोरी के साथ खत्म हुआ, ज्यादातर बड़ी कंपनियों में गिरावट का रुख रहा।
बैंकिंग, आईटी, पावर, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी ने भी घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया और बिकवाली को बल दिया। जिन कंपनियों में बिकवाली का दबाव बना उनमें रिलायंस, इन्फोसिस, एल ऐंड टी, स्टेट बैंक, भारती, आईसीआईसीआई, टीसीएस, ओएनजीसी और टाटा पावर जैसी कंपनियां शामिल रहीं।
सुबह सेंसेक्स 67 अंकों की कमजोरी लेकर 8326 अंकों पर खुला था और उस पर विदेशी बाजारों की कमजोरी का दबाव साफ दिख रहा था। इसके बाद बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ने के साथ ही इसमें और गिरावट आने लगी जिससे सेंसेक्स पिछले दिन की बंदी से कुल 216 अंक गिरकर 8110 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि दोपहर बाद बाजार की बंदी करीब आने के साथ ही कुछ सुधार दिखाई दिया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 165 अंक फिसलकर 8160 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 47 अंक गिरकर 2573 अंकों पर रहा। सेंसेक्स पिछले तीन साल के न्यूनतम स्तर के करीब ही डोल रहा है और इस साल की शुरुआत से यह अब तक 15.4 फीसदी गिर चुका है।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी फिसलकर 2553 अंकों पर रहा जबकि स्मालकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरकर 2867 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो बीएसई रियालिटी इंडेक्स तीन फीसदी फिसलकर 1304 अंकों पर रहा जबकि एफएमसीजी और बैंकेक्स 2.8-2.8 फीसदी फिसलकर क्रमश: 1803 और 3633 अंकों पर रहे।
कुल 2470 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1584 गिरे, और 798 शेयर चढ़े। एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 87 अंक गिरकर 7086 अंकों पर रहा जबकि हांग सेंग 577 अंक गिरकर 11,345 अंकों पर और शंघाई कंपोसिट 74 अंक गिरकर 2119 अंकों पर रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.3 फीसदी गिरकर 66 रुपए पर बंद हुआ जबकि स्टेट बैंक, डीएलएफ और रैनबैक्सी साढ़े चार चार फीसदी गिरकर क्रमश: 897, 139 और 135 रुपए पर रहे। इसके अलावा सन फार्मा, रिलायंस कम्युनिकेशंस और आईटीसी भी 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 980, 132 और 158 रुपए पर बंद हुए।
टीसीएस 4 फीसदी फिसलकर 462 पर रहा जबकि हिंडाल्को, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर साढे तीन तीन फीसदी गिरकर 38, 206 और 216 रुपए पर बंद हुए। एल ऐंड टी और टाटा स्टील भी 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 562 और 152 रुपए पर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वालों में एचडीएफसी 2.7 फीसदी की मजबूती के साथ 1256 रुपए पर बंद हुआ।
अन्य गिरने वालों में टाटा टेलि, रोल्टा, जुबिलेंट ऑर्गैनिसिस, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीआईएल, इंडियन बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक केम, इंडियन ओवरसीज बैंक, सीईएससी, जेएसडब्ल्यू, सन टीवी, पेंटालून रीटेल, एचपीसीएल, रेणुका शुगर्स, जी एंटरटेनमेंट और इंडियन ऑयल 6-16 फीसदी के बीच कमजोर पड़े।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 168.51 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद आईसीआईसीआई में 132.83 करोड़ का कारोबार हुआ। सत्यम में सबसे ज्यादा 3.52 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
