मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में खासी तेजी रही है।
डाऊ जोंस 128 अंकों की उछाल लेकर 7970 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 36 अंकों की तेजी लेकर 1644 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं भारतीय एडीआरों में भी खासी तेजी रही। सत्यम 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 1.95 डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 70.6 डॉलर पर बंद हुआ। पटनी कंप्यूटर्स 3 फीसदी चढ़कर 6.92 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी की मजबूती लेकर 16.62 डॉलर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस और एमटीएनएल के एडीआरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही और ये क्रमशः 6.94 डॉलर, 22.63 डॉलर व 2.92 डॉलर पर बंद हुए।
