एक निजी आंकड़े के यह दिखाने के बाद कि बेरोजगारी पर लगाम लग रही है, अमेरिकी बाजार में बुधवार को सुधार नजर आया। इस सुधार में बैंकों के लीक हुए नतीजों ने भी अहम भूमिका निभाई। इन नतीजों के मुताबिक ज्यादातर बैंकों की हालत उम्मीद से ज्यादा अच्छी है।
डाऊ जोन्स का औद्योगिक सूचकांक 102 अंकों (एक फीसदी) के इजाफे के साथ 8,512 पर बंद हुआ। वहीं स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स 500 इंडेक्स भी 16 अंक (दो फीसदी) चढ़कर 919 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स भी पांच अंकों के इजाफे के साथ 1,759 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि, अमेरिकी बाजारों में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। पटनी में 10.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई और यह 7.23 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक भी 5.5 फीसदी गिरावट के साथ 22.46 डॉलर पर बंद हुआ। इन्फोसिस तीन फीसदी गिरावट के साथ 31.43 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा कम्युनिकेशंस और विप्रो के शेयरों में भी 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और वे क्रमशः 23.33 डॉलर और 10.6 डॉलर पर बंद हुए। टाटा मोटर्स भी 1.5 फीसदी गिरावट के साथ 7.69 डॉलर पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ, सत्यम में 9.5 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ और वह 1.95 डॉलर पर बंद हुआ। एमटीएनएल भी 2.5 फीसदी के इजाफे के साथ 2.87 डॉलर पर बंद हुआ। जेनपैक्ट भी दो फीसदी के इजाफे के साथ 10.69 डॉलर पर बंद हुआ।
