सनोफी इंडिया (एसआईएल) ने आज घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने रोडोल्फो रोस्ज को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नियामकीय मंजूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह 1 जून, 2022 से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें ब्राजील में सनोफी के कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय के महाप्रबंधक से पदोन्नत कर भारत में यह नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और जल्द ही इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिल जाने की संभावना है।
सनोफी इंडिया ने कहा, ‘रोडोल्फो वर्ष 2017 में ब्राजील में कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय के महा प्रबंधक के तौर पर सनोफी में शामिल हुए थे और उन्होंने उतार-चढ़ाव के कई दौर में संगठन का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और सनोफी समूह में इस व्यवसाय की वृद्घि के योगदान में अपना अहम योगदान दिलाने में कामयाम रहे।’
वह सनोफी के महा प्रबंधक (ब्राजील में कंज्यूमर हेल्थकेयर व्यवसाय) से अब नियामकीय मंजूरियां मिलते ही भारत में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सनोफी में शामिल होने से पहले वह अमेरिका तथा ब्राजील में फाइजर, एलवीएमएच, हाइनकेन और प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल में काम कर चुके हैं।
